सभी महानगरों के बडें डॉक्टरों के चक्कर काट चूका था परिवार
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता
महराजगंज जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सुपर स्पेशलिटी के अन्तर्गत आने वाले न्यूरो विभाग के चिकित्सक डॉक्टर त्रिपुरारी पाण्डेय के टीम द्वारा एक जटिल आपरेशन कर महराजगंज के फरेन्दा क्षेत्र के बालक नगर निवासी दुर्गेश पुत्र झब्बार को वर्षो पुराने दर्द से मुक्त कराया । मरीज दुर्गेश ने बताया कि मै वर्षो से इस दर्द से परेशान था । गोरखपुर,राजधानी समेत सभी चिकित्सको से दिख लिया लेकिन कोई राहत नही मिला । होम्योपैथ,आयुर्वेद समेत सभी चिकित्सको ने अपनी दवाओं से इलाज करने का प्रयास किया लेकिन किसी से कोई फायदा नही हुआ । आगे दुर्गेश ने बताया कि उसके जानने वाले कई लोगों का इलाज केएमसी के न्यूरो सर्जन डॉक्टर त्रिपुरारी पांडे द्वारा किया गया है और वह आज सकुशल स्वस्थ हैं। इलाज से पहले उसके बेटे द्वारा डॉक्टर त्रिपुरारी पांडे से कई बार सलाह ली गई और काफी तसल्ली होने के बाद यह ऑपरेशन किया गया । ऑपरेशन काफी सफल रहा और आज मैं अपने वर्षों पुराने दर्द से निजात पा चुका हूं । इसके लिए मैं केएमसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सभी सपोर्ट स्टाफ सहित डॉक्टर त्रिपुरारी पांडे और उनकी टीम का शुक्रगुजार हूं जिनके द्वारा मुझे आज नया जीवन प्राप्त हुआ है। डॉक्टर त्रिपुरारी पांडे ने कहा कि आज कल जानकारी के अभाव में मरीज विभिन्न प्रकार के इलाज के बाद सही चिकित्सक के पास आते है । दुर्गेश भी विभिन्न् प्रकार के इलाज के बाद यहा आया हालत काफी गंभीर थी इसलिए इनकी सर्जरी की गयी । डॉ जावेद सहित सभी चिकित्सको एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा बेहतर कार्य किया गया जिससे आज मरीज खुश और स्वस्थ है । यह एक टीम वर्क है इसके लिए सभी बधाई के पात्र है ।