Home » जूनियर बालिकाओ की खो-खो एवं वॉलीबाल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

जूनियर बालिकाओ की खो-खो एवं वॉलीबाल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल

गाजीपुर। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर जूनियर बालिकाओ की खो-खो एवं वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन नेहरु स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर के प्रांगण में किया गया। इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि  हेमन्त राव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर के कर कमलो द्वारा विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कृत किया गया। वॉलीबाल प्रतियोगिता में कुल 08 टोमों ने प्रतिभाग किया। जिसका पहला सेमीफाइनल मैच कासिमाबाद ए बनाम गहमर के मध्य खेला गया, जिसमें कासिमाबाद 15-06 से विजयी होकर फाइनल में अपनी जगह बनायी। दुसरा सेमीफाइनल मैच कासिमाबाद बी बनाम करहिया के मघ्य खेला गया। जिसमें करहिया 15-07 से विजयी होकर फाइनल में अपनी जगह बनायी। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैंच कासिमाबाद बी बनाम करहिया के मध्य खेला गया, जिसमें  करहिया  15-09 से विजयी रही। इसी प्रकार खो-खो प्रतियोगिता में कुल 08 टोमों ने प्रतिभाग किया। जिसका पहला सेमीफाइनल मैच नेहरु स्टेडियम गाजीपुर बनाम महिला पी0जी0 कालेज गाजीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें नेहरु स्टेडियम गाजीपुर 10-05 से विजयी रही, दुसरा सेमीफाइनल मैच बी0एस0डी0 पब्लिक स्कूल रेवतीपुर बनाम कस्तुरबा गॉधी बालिका विद्यालय के मघ्य खेला गया। जिसमें बी0एस0डी0 पब्लिक स्कूल रेवतीपुर 12-08 से विजयी रही। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैंच नेहरु स्टेडियम गाजीपुर बनाम बी0एस0डी0 पब्लिक स्कूल रेवतीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें नेहरु स्टेडियम गाजीपुर 18-05 से विजयी रही।वॉलीबाल प्रतियोगिता निर्णायक के रुप में योगेन्द्र सिंह वॉलीबाल प्रशिक्षक, पी0एन0 सिह, शंकर राम, विनोद शर्मा, राणा प्रताप सिंह, सुरेन्द्र प्रताप रहें एवं खो-खो प्रतियोगिता निर्णायक के रुप में राधेश्याम सिंह यादव खो-खो प्रशिक्षक, अवधेश कुमार कुशवाहा, नैनिका राय, शिवानी राय, रितेश राय, अंशु यादव, अजय राय रहें।इस अवसर पर अश्वनी राय व्यायाम शिक्षक गाजीपुर, योगेन्द्र कुमार, विनोद कुमार जायसवाल, विजय,संगीता यादव, अंजनी वर्मा एवं समस्त स्टाप उपस्थित रहें। अरविन्द यादव क्रीड़ाधिकारी द्वारा सभी आगन्तुओ एवं खिलाड़ियो के प्रति आभार व्यक्त किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text