*कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने नकद धनराशि और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
स्वतंत्र पत्रकार विजन
विमल मिश्रा
लखीमपुर खीरी।
जिले की निघासन तहसील के प्रगतिशील किसान हरप्रीत सिंह ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है।उन्होंने प्राकृतिक खेती करने और कोदों की फसल का उत्पादन करने के मामले में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें 7000 रुपये का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा प्रशस्ति पत्र व नकद प्रोत्साहन राशि पाकर ग्रामीण क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले किसान हरप्रीत सिंह की चर्चा इस समय चारों तरफ है।फौज से रिटायर होने के बाद फौजी हरप्रीत सिंह ने विधिवत अपनी खेती संभाली।हरप्रीत ने बिना किसी केमिकल का प्रयोग किये अनाज का उत्पादन कर व गुड़ बनाकर पहले भी अपनी बेस्ट फार्मिंग को सिद्ध किया है।किसान हरप्रीत सिंह पर पिता का साया न होने के बाद फौज से रिटायर होने पर अपनी तीन एकड़ पुस्तैनी जमीन से एक नई पहल की और रसायन मुक्त खेती (प्राकृतिक खेती) करने लगे जिससे अन्न गुड़ व शकर का उत्पादन किया।और जिले से लेकर विदेश तक उनके उत्पादनों की मांग आने लगी।उनके इसी केमिकल मुक्त उत्पादन की खेती ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रशस्ति पत्र व सात हजार रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि देकर उन्हें सम्मानित किया।हरप्रीत सिंह की यह पहल आने वाले समय में किसानों के लिए प्रेरणास्रोत और मील का पत्थर साबित हो सकती है।