स्वतंत्र पत्रकार विजन
रिपोर्ट कमलेश कुमार
गाजीपुर: समाज सेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए जय मांआदी शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में 25 दिसंबर 2024 को ग्राम सभा धावा मोहब्बतपुर में गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच निशुल्क कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना था।इस मौके पर फाउंडेशन के प्रमुख सदस्य और समाजसेवी, जैसे रुद्रा पांडे, धर्मेंद्र कुमार, संतोष यादव, पंकज पांडे, विवेक यादव, और रवि यादव मौजूद रहे। इनके साथ ही राम अवध यादव, सोनू यादव, सरवन यादव, अभिषेक यादव, राहुल यादव, जय हिंद पुनवासी पाल, कन्हैया मास्टर, आशा बिना, पप्पू, और अरविंद यादव ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और वितरण कार्य में सहयोग किया।
हर साल होता है आयोजन
जय मांआदी शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन हर वर्ष ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता है। इस बार भी ग्राम सभा धावा मोहब्बतपुर में दर्जनों जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया। जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने की इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए फाउंडेशन ने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करते रहने का संकल्प लिया।गरीबों के चेहरे पर मुस्कान
कम्बल पाकर गरीब और असहाय लोगों के चेहरे पर खुशी की झलक देखी गई। उन्होंने फाउंडेशन के सभी सदस्यों और आयोजकों को दिल से धन्यवाद दिया।
फाउंडेशन के सदस्यों का कहना है कि उनका उद्देश्य केवल मदद करना नहीं, बल्कि समाज में भाईचारे और सहानुभूति की भावना को बढ़ावा देना है।