Home » दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का कल होगा शानदार आगाज
Responsive Ad Your Ad Alt Text

दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का कल होगा शानदार आगाज

कल से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता की तैयारियां हुई पूरी

-एसआर ग्रुप के चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी और राजन एकेडमी बस्ती की निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने नौनिहालों की तैयारियों का लिया जायजा*
कुमार अतुल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संतकबीरनगर।जिले के नाथनगर के एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में कल दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंट में अपना परचम फहराने के लिए नौनिहालों ने युद्ध स्तर पर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है । असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय के निर्देशन और प्रधानाचार्य दुर्गेश गोस्वामी की निगरानी में एथेलेटिक्स, वालीबाल, खो-खो, रस्साकसी, जलेबी दौड़, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं के लिए छात्र छात्राओं ने अपनी तैयारी पूरी करते हुए कल खेल मैदान में अपने प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे। खेलकूद महोत्सव के तैयारी का जायजा लेने पहुंची राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती की प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने बताया कि शिक्षा के साथ ही खेलकूद में भी बच्चों का सर्वांगीण विकास होना बेहद आवश्यक है। ऐसे आयोजन नौनिहालों में प्रतिस्पर्धा और अनुशासन की भावना को बढ़ाते हैं। शिखा चतुर्वेदी ने बताया कि सभी इंवेट में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं की चयन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। सभी प्रतियोगिताओं के लिए ग्राउंड तैयार करा दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नौनिहालों को शिक्षा के साथ ही खेल में भी पारंगत बनाना संस्थान का संकल्प है। प्रधानाचार्य दुर्गेश गोस्वामी ने बताया कि दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए छात्र छात्राओं को चार टीमों में बांटा गया है। येलो हाउस, ग्रीन हाउस, रेड हाउस और ब्लू हाउस की टीमें एथेलेटिक्स सहित अन्य आयोजित प्रतियोगिताओं में अपना परचम फहराने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह कल शुरू होगा। वार्षिक प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, संस्थान के चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी और राजन एकेडमी बस्ती की निदेशिका शिखा चतुर्वेदी खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ करेंगे। नौनिहालों ने कबड्डी, बैडमिंटन, शतरंज, जैवलिन थ्रो, वालीबाल आदि प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल करने के लिए जमकर पसीना बहाते हुए अभ्यास पूरा किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text