Home » डीएम ने जनपदस्तरीय अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक: दिए कड़े निर्देश
Responsive Ad Your Ad Alt Text

डीएम ने जनपदस्तरीय अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक: दिए कड़े निर्देश

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर -जिले की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर सन्दर्भो का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किये जाने के सम्बन्ध में जनपदस्तरीय अधिकारियों संग समीक्षा बैठक मंगलवार सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।
समीक्षा के दौरान आइ जी आर एस, तहसील दिवस व थाना दिवस पर प्राप्त शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न किये जाने पर विकास खण्ड मुहम्मदाबाद के नोनहरा क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी एंव विकास खण्ड भदौरा के ग्राम विकास अधिकारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधि0 अभि0 जल निगम ग्रामीण, अधि0अभि0 विद्युत प्रथम एवं तृतीय, जिला पंचायत राज अधिकारी,सहायक खण्ड विकास अधिकारी भदौरा का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण का निर्देश दिया।
    बैठक में उन्होने समस्त अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि तहसील दिवस,थाना दिवस एवं आई जी आर एस पोर्टल पर प्राप्त कोई भी शिकायत पत्र डिफालटर न होने पाये। इसकी समीक्षा सीधे शासन स्तर से की जाती है। शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करते हुए अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से वार्ता कर सहमति प्राप्त करेगे। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा आई0जी0आर0एस प्रणाली को अधिक प्रभावी एवं समुष्टिपरक बनाये जाने का निर्देश दिया गया है।  उन्होने उपस्थित अधिकारियों को पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। बैठक मे अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी सूनील पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर हर्षिता तिवारी, परियोजना निदेशक राजेश यादव, डी सी मनरेगा,ए0डी0एम विनय सिंह, समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी, समस्त विकास खण्ड अधिकारी एवं समस्त सहायक खण्ड विकास अधिकारीगण उपस्थित थे।।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text