Home » तो क्या बर्बादी वाला होगा नगर निगम के दुकानदारों का नया साल
Responsive Ad Your Ad Alt Text

तो क्या बर्बादी वाला होगा नगर निगम के दुकानदारों का नया साल

स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद

जनपद गोरखपुर नगर निगम के स्वामित्व की दूकानों के किराये में रेन्ट एग्रीमेन्ट के आधार पर प्रत्येक वर्ष 25% किराया बढ़ाया जाता रहा है और उस बढ़ोत्तरी के आधार पर सभी किरायेदार किराया अदा करते चले आ रहे हैं परन्तु अचानक विभाग के द्वारा बिना बातचीत के सहमति से रेन्ट एग्रीमेन्ट के खिलाफ मनमाने तौर पर एक पक्षीय रूप से कई गुना किराया बढ़ा दिया गया है जो हर प्रकार से विधि विचारक एवं अनुचित है उक्त उदगार प्रेस वार्ता के दौरान आदर्श व्यापार समिति चार फाटक मोहद्दीपुर के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल से कहीं अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम प्रशासन के अनुसार समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के अनुसार यदि एक पक्षीय रूप से अत्यधिक बढ़ाया गया उक्त किराया 31 दिसम्बर 2024 तक जमा नहीं कराया गया तो किरायेदार की दूकान का आवंटन निरस्त कर दूसरे को दूकान आवंटित कर दी जायेगी, जिससे व्यापारी भारी मानसिक दबाव में है एवं भयाक्रान्त हैं स्पष्ट है कि उन्होंने कहा है कि नगर निगम की मंशा व्यापारियों को उत्पीड़न करके और आवंटन निरस्त करने की धमकी देने से व्यापारी मजबूर होकर उन्की ज्यादती बर्दाश्त करने उनके द्वारा मांगा जा रहा मनमाना एवं अनर्गल किराया जमा कर देवें हमारे संगठन से आपने कहा है कि कल सैंकड़ों दूकानदारों ने अपनी दूकानों को बन्द करके संयुक्त व्यापार मण्डल के संयोजक रमेशचन्द्र गुप्त के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और अपर नगर आयुक्त श्री ओंकार सिंह को ज्ञापन सौंपा। हम मांग करते है कि दूकानदारों का किराया रेन्ट एग्रीमेन्ट के अनुसार ही बढ़ाया जाय यदि रेन्ट एग्रीमेन्ट के इत्तर किराया बढ़ाने के लिए सभी किरायेदारों एवं सभी व्यापारी संगठनों की बैठक आहूत कर बातचीत एवं चर्चा से सर्वानुमति बनाकर कोई हल निकाला जाय और मनमाना बढ़ाया गया किराया तत्काल वापस लिया जाय।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text