Home » रेवतीपुर थाने में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मनाई गई जयंती
Responsive Ad Your Ad Alt Text

रेवतीपुर थाने में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मनाई गई जयंती

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त

गाजीपुर। रेवतीपुर थाना परिसर में आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशान दिवस के रूप में मनाई गई। उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र राय, उपनिरीक्षक ललन यादव, उपनिरीक्षक भोलानाथ सरोज ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र राय ने कहा कि सुशासन दिवस हमें अपनी जिम्मेदारियों को समझने और अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाने का अवसर प्रदान करता है। शासन को जनहितैषी, सहभागी और जवाबदेह बनाना हमारा प्राथमिक उद्देश्य होना चाहिए। रेवतीपुर पुलिस अपने कार्यों में सुशासन के इन मापदंडों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। नागरिकों की सुरक्षा और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि प्रशासनिक प्रक्रिया सरल और प्रभावी हो। आगे कहा कि साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में तुरंत रिपोर्ट करें।
सभा में थाना परिसर के सभी कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text