स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर चकबंदी लेखपाल संघ की एक आवश्यक बैठक संघ के जिलाध्यक्ष ऋषिकेश पाण्डेय की अध्यक्षता में संघ भवन दीवान बाजार में की गई, जिसका संचालन संयुक्त मंत्री अजमल खान ने किया।बैठक में कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में वर्तमान मंत्री कृष्ण मोहन पांडे की पदोन्नति होने के पश्चात पद स्थापना देवरिया होने के कारण संघ के संविधान के नियम के अनुसार जनपद गोरखपुर के मंत्री के पद से त्यागपत्र दे दिया, उसके बाद उपस्थित कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सर्वसम्मति से संयुक्त मंत्री रहे अजमल खान को मंत्री पद पर कार्यभार सौंप दिया। अजमल खान द्वारा कहा गया कि मंत्री पद का पद धारण करने के उपरांत सदस्यों के हितों के लिए हमेशा संघर्ष करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष दुर्गविजय उपस्थित रहे। बैठक में अध्यक्ष ऋषिकेश पांडे, कृष्ण मोहन पांडे, अजमल खान, सोहन,कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, उपाध्यक्ष प्रभाकर, प्रमोद, सुनील, रामजी, विनीत आदि उपस्थित रहे।