कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संत कबीर नगर – मेंहदावल,संत कबीर नगर।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई मेंहदावल का आवश्यक बैठक डाकबंगला सभागार में आयोजित हुआ। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के इस बैठक में बीते सप्ताह से भंग चल रही तहसील इकाई को पुनः गठित किया गया।सदस्यों के सर्वसम्मति से लगातार तीसरी बार महबूब पठान जीपीए तहसील इकाई मेंहदावल के अध्यक्ष चुने गए।कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी मौजूद रहे।चुनाव पर्यवेक्षक तारेश सिंह चुनाव अधिकारी जीपीए मंडल महामंत्री पी एन पांडेय के मौजदूगी में मेंहदावल तहसील इकाई का सर्वसम्मति से विस्तार किया गया जिसमें तहसील संरक्षक सुनील श्रीवास्तव,उपाध्यक्षगण नागेश,विकास व रफीक अहमद महामंत्रीगण शैलेंद्र सिंह,के सी चौधरी व रवि सिंह मंत्रीगण बनारसी चौधरी,इजहार शाह हरिशंकर साहनी बने।संगठन मंत्री के रूप में कमलेश यादव,प्रचार मंत्री अनूप अग्रहरी, कोषाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, आडिटर चंदन बर्नवाल कार्यकारणी सदस्यगण धर्मेंद्र गुप्ता,अर्जुन सिंह,शकील अहमद,शुभम जायसवाल,करीम मेंहदावली, स्वतंत्र मिश्र व दुर्गेश मणि का मनोनयन हुआ,अनुशासन समिति प्रभारी प्रशांत श्रीवास्तव, संघर्ष समिति प्रभारी की जिम्मेदारी डॉ प्रदीप वर्मा को दिया गया।कार्यक्रम का संचालन सुनील अग्रहरि ने किया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अब सिर्फ राज्य स्तरीय संगठन ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तरीय संगठन बन गया हैं आज हमें सिर्फ संस्थापक जीपीए के जनक स्व.बाबू बालेश्वर के सपनो को पूर्ण करना हैं।कार्यक्रम को मंडल महामंत्री पी एन पांडेय,अतुल सिंह,तारेश सिंह ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अतुल सिंह ने मंडल महामंत्री पी एन पांडेय,जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी व नव निर्वाचित तहसील अध्यक्ष महबूब पठान को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।नव निर्वाचित तहसील अध्यक्ष महबूब पठान ने कहा कि संगठन द्वारा दिए गए दायित्व पर पूरी निष्ठा के साथ खरा उतरने का प्रयास करूंगा।किसी भी पत्रकार साथी के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस बैठक में प्रमुख रूप से मंडल मीडिया प्रभारी परवेज अख्तर,शैलेश सिंह राजन,आलोक बर्नवाल,पूरन सिंह,विनोद अग्रहरी,तरीकत हुसैन,अवश कुमार,आफताब अहमद,मुहम्मद नईम समेत पत्रकार साथी गण उपस्थित रहे।