Home » समस्त रोगों के निवारण के लिए ठंड में निःशुल्क योग सत्र का शुभारंभ – धर्मेन्द्र योगी
Responsive Ad Your Ad Alt Text

समस्त रोगों के निवारण के लिए ठंड में निःशुल्क योग सत्र का शुभारंभ – धर्मेन्द्र योगी

फीता काटकर किया गया निःशुल्क योग का शुभारंभ

ठंड में रोगों से बचाव के लिए योग महत्वपूर्ण – मुख्य अतिथि

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर ठिठुरती हुई ठंड में गुरु गोरक्ष नाथ के तपोभूमि पर समस्त जनमानस के स्वास्थ्य के लिए आर एन टॉवर होटल में निःशुल्क योग सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी सपना मोहन गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि महोदया ने बताया कि इस ठंड में रोगों से बचाव के लिए योग मुख्य साधन हैं आज इस ठंड में मनुष्यों के दिनचर्या सही नहीं होने व मेहनत न करने के कारण शरीर में खून का थका होने से हार्ट अटैक, लकवा पैरालाइसिस जैसे गंभीर रोग जकड़ ले रहे हैं जिसका एक मात्र साधन योग है। योग सत्र का समय प्रतिदिन सुबह 530 बजे से रखी गई है जिसमें सभी प्रतिभागी होकर निरोगमय जीवन जी सकते हैं।संस्थान के योगाचार्य धर्मेन्द्र प्रजापति जी ने बताया कि समय के बदलते हुए दौर में जहां पैसे बिना कुछ भी असंभव नहीं वही प्रेम स्नेह के बदौलत ओम फिटनेस योग संस्थान द्वारा निःशुल्क सेवा कार्य का दिन प्रतिदिन गुरु गोरक्ष नाथ नगरी में योग द्वारा स्वास्थ्य जीवन देने का उच्च कार्य किया जा रहा है। योग गुरु धर्मेन्द्र आर एन टॉवर परिवार के संरक्षक सुनील मोहन गुप्ता जी को साधुवाद देते हुए बताया कि आप जैसे नेक दिलों के रहने से समाज का कल्याण संभव हो पाता हैं आपने जनमानस के स्वास्थ्य के लिए अपने होटल में प्रतिदिन निःशुल्क योग द्वारा स्वास्थ्य लाभ देने का बीड़ा उठाया।उक्त योग सेवा कार्य में प्रेम चौरसिया, सोनी वर्मा, प्रीती अग्रहरि, बृजेश, निर्मला ,शीतल, अनीता, सूर्यमणि, सविता पूजा गरिमा उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text