Home » सनबीम स्कूल गाजीपुर मे थिएटर मंचन शब्दनामा की शानदार प्रस्तुति के साथ चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सनबीम स्कूल गाजीपुर मे थिएटर मंचन शब्दनामा की शानदार प्रस्तुति के साथ चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

नगर स्थित सनबीम स्कूल गाजीपुर में 10 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार को शब्दनामा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जो चार दिवस दिनाॅक 13 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार तक चलेगा । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता प्रणव मुखर्जी जी थे। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के डायरेक्टर नवीन सिंह ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रणव मुखर्जी जो एक स्पोकन वर्ड परफॉर्मर स्वतंत्र मीडिया विश्लेषक, क्यूरेटर और यह पेशे से प्रदर्शन सलाहकार है प्रणव मुखर्जी अग्रणी ज्ञान सलाहकार और भारतीयों के वैकल्पिक थिएटर आफ कानफ्लिक्ट है। वह बादल सरकार के थिएटर अभ्यास के एक प्रशंसित व्यवसायी हैं, शेक्सपियर.इन.एजुकेशन, थिएटर.ऑफ.कंफ्लिक्ट और थिएटर.ऑफ.द.कैंपस में माहिर हैं। इस कार्यक्रम में प्रदर्शन के 161 से अधिक प्रस्तुतियों का निर्देशन किया। यह एक प्रदर्शन पाठ, लेखक और करिश्माई कलाकार है उनके पास विविधता है गैरप्रोसेनियम, शब्दशः साइट. विशिष्ट और भौतिक थिएटर में अनुभव भी है। उन्होंने टेक्स्टइंस्टालेशन परफॉर्मेंस, फिजिकल थिएटर, स्पेस स्पेसिफिक इंटरवेंशन, यूथ थिएटर स्कूल वर्क रेडियो लाइव आर्ट का निर्देशन किया है। उन्होंने 1500 से अधिक नॉलेज कॉन्क्लेव और उनके नाटकों का संचालन किया है । उनके द्वारा 15 से अधिक देशों में मंचन किया गया है। तथा इस कार्यक्रम में विद्यालय के छा़त्रों को स्किल डेवलपमेन्ट और लर्निग स्किल सिखाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत क्रमबद्ध तरीके से इस प्रकार हुआ । प्रथम दिवस उन्होने विद्यर्थियों एवं अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जिसमें बच्चो को प्रशिक्षण सत्र के दौरान समाचार पत्र पढना, पब्लिक स्पीकिंग, माइक हैण्डलिंग तथा उन्होंने इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान उन तमाम बारीकियों पर प्रकाश डाला जिससे बच्चों का स्कील डेवलपमेंट हो। द्वितीय दिवस सनबीम लहरतारा के बच्चों ने प्रणव मुखर्जी के निदेंशन मे ‘सिटी विदाउट पिन कोड्स’ नामक एक नाटक का मंचन किया जिसके माध्यम से आजकल की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला। इस नाटक के माध्यम से बच्चों ने आजकल चल रहे कोचिंग संस्थानों को लेकर बच्चों को एक संदेश देने का काम किया जिसमें महाभारत में जैसे अभिमन्यु चक्रव्यूह में फंस कर अपनी जान गवां बैठे थे उसी प्रकार आजकल के परिवेश में बच्चे कोचिंग संस्थानों में फसकर कामयाबी न मिलने पर आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाते है की शानदार प्रस्तुति की । इसके बाद माननीय द्वारा विद्याथियों एवं अध्यापको के साथ पुरातात्विक धरोहर लार्ड कार्नवालिस के मकबरे का भ्रमण करते हुए लार्ड कार्नवालिस का जीवन परिचय तथा अंग्रेज और मुगलों के शासनकाल मे हुए ऐतिहासिक घटनाक्रमो का वर्णन पर प्रकाश डाला। इसके बाद विद्यार्थियो और अध्यापकों को डिबेट और क्रिएटिव राइटिंग की बारीकियों के बारे मे बताया तत्पश्चात वह सनबीम दिलदारनगर के लिए रवाना हो गए वहा भी उन्होंने विद्यार्थियों और अध्यापकों को अंग्रजी लिटरेचर की राइटिंग एवं स्पिकिंग स्किल्स के बारे में जानकारी दी तथा डिबेट और क्रिएटिव राइटिंग की बारीकियों के बारे मे भी बताया इसके बाद उन्होने स्कूलों में होने वाले वार्षिकोत्सव के बारे में यह बताया कि इसकी तैयारी एक दिन या एक महीने की नही होती बल्कि विद्यालय को इसकी तैयारी शैक्षणिक वर्ष के प्रथम दिन से ही शुरू कर देनी चाहिए। इस तरह के होने वाले कार्यक्रमों से प्रतिभाए बाहर निकल कर आती है जिससे समाज तथा देश का विकास सम्भव हो पाता है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह शोभा सिंह डायरेक्टर नवीन कुमार सिंह प्रवीण कुमार सिंह स्मिता सिंह विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना कुमारी, उप प्रधानाचार्या तहसीन आबिदी, दिलदारनगर के प्रधानाचार्य दीपक शा जी, एडमिनिस्टिेटर सरोन जालान, को आर्डिनेटर सानिया, सिदरा, सुभ्दा के साथ साथ आफिस कोआर्डिनेटर तुलिका, एस्टेट इंचार्ज अभिषेक सिंह एवं समस्त अध्यापकगण आफिस कर्मचारी और छात्र छात्राए मौजूद थे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text