स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना राजघाट के अमूर तानी और चकरा आयुअल में छापेमारी की। इस दौरान 55 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।उप आबकारी आयुक्त गोरखपुर प्रभार के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी गोरखपुर के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक श्याम कुमार गुप्ता, पुंकेश सिंह, सुधीर कुमार और शंकर लाल के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई। टीम ने मौके से कच्ची शराब के साथ अन्य साक्ष्य भी जुटाए हैं।इस मामले में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में एक अभियोग पंजीकृत किया गया है। आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।