स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में प्रातः भ्रमण के दौरान गौ सेवा की और जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं।मंदिर परिसर में उन्होंने गौशाला में गोवंश को चारा खिलाया और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में पहुंचे लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।जनता दर्शन में बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे,जिनमें भूमि विवाद, आर्थिक सहायता और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े मामले शामिल थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री का यह दौरा गोरखनाथ मंदिर में उनकी नियमित दिनचर्या का हिस्सा है, जो उनके जनसेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है।