Home » गाजीपुर हाईवे एनएच-31 पर बरातियों से भरी अनियंत्रित बस पलटी, पांच बाराती घायल
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गाजीपुर हाईवे एनएच-31 पर बरातियों से भरी अनियंत्रित बस पलटी, पांच बाराती घायल

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर। वाराणसी-गाजीपुर हाईवे एनएच-31 पर बरातियों से भरी बस पलट पलट गई है। हादसे में पांच बराती घायल हो गए, जिन्हें उपचार के बाद उनके परिजन अपने साथ वाराणसी लेकर चले गए। बिहार के मुजफ्फरपुर से करीब 45 लोग बीएलडब्यू (वाराणसी) जा रहे थे। बताया जा रहा है कि चालक सूरज निवासी बेतिया जनपद मुजफ्फरपुर (बिहार) को झपकी आ गई। इससे सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे वहां अफतातफरी मच गई। हादसे में बस में सवार मणिपुर, खोगीमोहम्दपुर थाना टाउन, जनपद मुजफ्फरपुर निवासी प्रिंस (18),नीरज (23),आषित (43), आयुष कुमार (17) और दीपक कुमार (32) घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर भेजा गया। पुलिस के मुताबिक घायलों को कोई गंभीर चोटे नहीं आई है। इलाज के बाद घायलों के परिजन उन्हें अपने साथ वाराणसी लेकर चले गए।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text