स्वतंत्र पत्रकार विजन रिपोर्ट कमलेश कुमार
गाजीपुर – उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 25.10.2024 को अपराह्न 12ः00 बजे महिलाओं एवं बालिकाओ की सुरक्षा संम्मान एवं स्वलम्बन हेतु ‘‘मिशन शक्ति‘‘ विशेष अभियोन के अन्तर्गत महिलाओ एवं बालिकाओ को जागरूक किये जाने के सम्बन्ध में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन जवाहर नयोदय विद्यालय छावनी लाईन गाजीपुर में किया गया।
उपरोक्त शिविर के सफल आयोजन किये जाने हेतु श्री विजय कुमार-IV अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर, श्री रतन जी श्रीवास्तव, चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल गाजीपुर, प्रधानाध्यापक जवाहर नयोदय विद्यालय छावनी लाईन गाजीपुर, श्रीमती सविता पीठासन प्रशासनिक अधिकारी ग्रामिण अभियंत्रण विभाग, गाजीपुर, शशि सिंह महिला थाना प्रभारी गाजीपुर, प्रियंका प्रजापति मैनेजर वन स्टाप सेन्टर, गीता श्रीवास्तव बाल संरक्षण अधिकारी, गाजीपुर, लिपिक अवधेश शर्मा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर, अरविन्द कुशवाहा, उजाला श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश पैरालीगल वालंटियर, गाजीपुर शिविर में उपस्थित रहकर मौजूद शिक्षको व छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी तथा उपस्थित छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करने साथ-साथ उनकी समस्याओं के बारे में जाना गया। छात्राओं को दहेज प्रतिषेध कानून 1961 के तहत दहेज लेने तथा देने वाले दोनो ही अपराधी, पति से भरण-पोषण प्राप्त करने का अधिकार, आदि कानूनों के बारे में भी श्रीमान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर, द्वारा विस्तार से समझाया गया।
श्री विजय कुमार-IV अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर बताया कि बालिकाओं के अधिकरों का हनन ना हो इसलिए आवश्यकता है कि बालिकाए पूर्ण रूप से जागरूक हो। यदि बालिकाए पूर्ण रूप से जागरूक होगी तो उन्हें कानून के पास आने की आवश्यकता ना के बराबर पडे़गी एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर होने की बात भी कहीं।