Home » सूचना संकुल और प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारी नहीं ले रहे दिलचस्पी
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सूचना संकुल और प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारी नहीं ले रहे दिलचस्पी

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

जनपद गाजीपुर में लंबे समय से सूचना संकुल भवन निर्माण की माँग पत्रकारों द्वारा की जा रही है। सूचना संकुल भवन निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई है।
घोषणा एवं विजन के अनुरूप जनपद में कलेक्ट्रेट परिसर के निकट निर्विवाद एवं निशुल्क भूमि का चयन नक्शा एवं आने वाले व्यय कि आगणन हेतु समक्ष स्तर का अधिकारी द्वारा नामित किया जाना है। ‌ मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर के आस पास में ज़मीन देने के लिए अधिकारियों को नामित किया गया है। हालाँकि, पत्राचार के अभाव और प्रशासनिक लचरता की वजह से यह परियोजना ठंडे बस्ते में चली गई है। पत्रकारों को शंकुल भवन का इंतज़ार है। जनपद के पत्रकारों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सूचना संकुल भवन न होने से पत्रकारों में निराशा है। देश एवं समाज के लिए सूचना का बहुत ज्यादा महत्व होता है। सूचना संकुल के निर्माण होने एवं एक एकीकृत कार्यालय हो जाने से जिला सूचना कार्यालय एवं प्रेस के प्रतिनिधि एक ही छत के नीचे बैठते। जिसमें सूचनाओं का आदान-प्रदान अधिक सुविधाजनक होता। सूचनाओं के बेहतर आदान प्रदान और जनहित से जुड़ी समस्याओं को शासन- प्रशासन तक पहुँचाने की दृष्टि से अत्याधुनिक सूचना भवन का निर्माण होना अति आवश्यक है। जनपद में सूचना विभाग का अपना कोई स्थाई कार्यालय नहीं है और न ही सूचना संकुल भवन के लिए कोई स्थान नियत है। जनपद में सूचना संकुल देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा किया है। लेकिन जनपद के जिम्मेदार अधिकारी नहीं ले रहे दिलचस्पी जिसके वजह से अभी तक जमीन चिन्हित नहीं हो पा रही है। आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन ‌?

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text