स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी व पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा थाना कोतवाली में सैनिक सम्मेलन किया गया व सम्मेलन में सभी अधिकारी व कर्मचारीगण की समस्याओं को सुना गया व आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण,विवादित प्रकरणों में निरोधात्मक कार्यवाही,हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन सूची में शामिल अपराधियों की सतत निगरानी तथा छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय,महिला हेल्प डेस्क, जनसुनवाई ,CCTNS,मेस, बैरक मलखान व शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया गया तथा महोदय द्वारा थाना क्षेत्र के चौकीदारों को टॉर्च व साफा वितरण किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर ,क्षेत्राधिकारी नगर,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे।