स्वतंत्र पत्रकार विजन
विकास पाठक की रिपोर्ट
अयोध्या:
आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्वमंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने अवध विश्वविद्यालय में चल रहे धरने में पहुंचकर शिक्षकों को अपना समर्थन दिया।
पवन पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक विगत 6 दिनों से धरना दे रहे हैं इनकी मांगे जायज है। कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा शिक्षकों के हित की लड़ाई लड़ती आई है और आज भी शिक्षकों के साथ खड़ी है। समाजवादी पार्टी शिक्षकों की इस लड़ाई में उनके साथ है।
पवन ने कहा कि हमारी कुलपति महोदया व महामहिम राज्यपाल महोदया से मांग है कि जल्द से जल्द इनकी मांगों का निस्तारण किया जाए जिससे विश्वविद्यालय सुचारू रुप से चल सके।
इस मौके पर अवध विश्वविद्यालय आवासीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष संग्राम सिंह महामंत्री राणा रोहित सिंह डॉ रामानंद त्रिपाठी उमेश वर्मा अवधेश यादव, ओम प्रकाश सिंह, चंदन अरोड़ा, बंदिता पांडे, प्रियेश पांडे व अन्य तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।👇🏽