स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर जनपद के देहात क्षेत्र में एक हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवकों की मौत से परिवार वालों में कोहराम मचा है तथा दो गांवों में मातम पसरा है। वहीं, दोनों मृतकों की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। आपको बता दें कि 5 दिन पहले सैदपुर थाना क्षेत्र के डेहरा में तेज रफ्तार कार व ट्रैक्टर की भयानक टक्कर हो गई थी जिसमें एक वृद्ध की मौके पर मौत हो गई थी चार लोग बुरी तरह से घायल थे। घायलों का इलाज वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा था कि 20 अक्टूबर 2024 रविवार को नोनहरा निवासी 25 वर्षीय बंटी पुत्र रामविलास यादव तथा कोतवाली क्षेत्र के नागतारा निवासी 22 वर्षीय शिपी यादव पुत्र बलवंत यादव का सुबह 5:00 बजे लगभग 15 मिनट के अंतराल पर दो युवकों की मौत हो गई। मौत के बाद वाराणसी में पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराकर दोनों युवकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दोनों युवकों के मौत से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है और गांव में मातम छाया हुआ है वही दोनों मां अपने अपने जिगर के टुकड़ों को खो दिया मां का रो-रोकर बुरा हाल है।