Home » विकास खण्ड कौड़ीराम के मठिया गांव के ग्रामीणों ने गांव को पिच सड़क से जोड़ने वाली खड़ंजा मार्ग को प्रशासन ने पिच रोड बनवाने की मांग किया है
Responsive Ad Your Ad Alt Text

विकास खण्ड कौड़ीराम के मठिया गांव के ग्रामीणों ने गांव को पिच सड़क से जोड़ने वाली खड़ंजा मार्ग को प्रशासन ने पिच रोड बनवाने की मांग किया है

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर रामनगर से भलुआन मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत नेवरा से ग्राम पंचायत पाल्हिपार के राजस्व टोला मठिया को जोड़ने वाली करीब पांच सौ मीटर खड़ंजा मार्ग जो जर्जर स्थित में है। उसे शासन प्रशासन से पिच कराने की मांग किया है। मठिया गांव की सेता दुसाद, गोलू दुसाद, दूर्बल्ली, रमाशंकर यादव, मारकण्डेय नायक, राम नरेश नायक, राहुल नायक, दूर्गेश नायक, सुग्रीव, कन्हैया आदि ने बताया कि जानीपुर, रामनगर, भलुआन आने-जाने के लिए हम लोगों का यही एक मुख्य मार्ग है। यह पांच सौ मीटर खड़ंजा मार्ग पतला है। जिस पर दो गाड़ी एक साथ पार नही हो सकती है। बर्षात के मौसम में तो और समस्या उत्पन्न होती है। लोग अपनी बाइक या कार को लेकर फिसलकर खेत में उतर जाते हैं। इस सड़क को पिच कराने के लिए गांव के लोगों ने क्षेत्रीय विधायक से लेकर सांसद तक अर्जी लगाया । लेकिन आज तक इस सड़क की किसी ने सुध नही लिया। जबकि आज उत्तर प्रदेश सरकार में हर ग्राम सभा की मुख्य सड़क सीसी या पिच रोड बन गयी है। लेकिन हमारा गांव खड़ंजे तक सिमट कर रह गया है.

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text