स्वतंत्र पत्रकार विजन
अंगद यादव
गाजीपुर। गायत्री परिवार के मुखिया सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में मिशन के कार्यों को और अधिक सक्रिय करने और जन सामान्य तक गायत्री और यज्ञ के संदेश को पहुंचाकर क्षेत्रों में गुरूदेव का अच्छा संदेशवाहक बनाने हेतु यज्ञीय कर्मकांड का प्रशिक्षण शिविर दिनांक 23 से 25 अक्टूबर तक गायत्री शक्तिपीठ गाजीपुर पर आयोजित किया गया है। जिसमें सभी इच्छुक परिजन भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों को 23 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण पूर्ण रूप से आवासीय होगा जिसमें आप के आवास और भोजन का प्रबंध पूर्णतःनिःशुल्क रहेगा। इस प्रशिक्षण में आयु 18+ के सभी परिजन (भाई – बहिन) प्रतिभाग कर सकते हैं। उपरोक्त प्रशिक्षण में एक कॉपी–कलम और अपने निजी प्रयोग के सामान (दो चादर,ब्रश, साबुन, तेल-कंघी, अपनी दवाएं आदि)अपने साथ लेकर आए।