Home » जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने प्राथमिक विद्यालय अगस्ता के अतिरिक्त कक्षा-कक्ष एवं चाहरदीवारी का किया लोकार्पण
Responsive Ad Your Ad Alt Text

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने प्राथमिक विद्यालय अगस्ता के अतिरिक्त कक्षा-कक्ष एवं चाहरदीवारी का किया लोकार्पण

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर – प्राथमिक विद्यालय अगस्ता सदर, गाजीपुर का अतिरिक्त कक्षा-कक्ष एवं चाहरदीवारी का लोकार्पण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर हेमंत राव द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित कर के किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की बच्चियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया तत्पश्चात विभिन्न प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके उपरान्त कायाकल्प तथा क्रिटिकल गैप से निर्मित दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवम चहारदीवारी का लोकार्पण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय के सर्वांगीण विकास में विद्यालय की आधारभूत संरचना का होना अतिआवश्यक है उसी के क्रम में आज इस विद्यालय का कायाकल्प किया गया जिसमे स्थानीय ग्राम प्रधान का सहयोग अतुलनीय है।उन्होंने ग्राम प्रधान से सहयोग के क्रम में बच्चों के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया साथ ही विद्यालय के साथ साथ जनपद को निपुण जनपद बनाने का आहवान किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के प्रांगण में हरिशंकरी का पौधा भी लगाया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुजीत सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार, पूर्व प्रधान प्रमोद कुशवाहा ,न्याय पंचायत के शिक्षक, सुशील गुप्ता, अशोक शर्मा ,जयप्रकाश कुशवाहा, घनश्याम, ऋतू श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ए०आर०पी० नीरज सिंह द्वारा किया गया ।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text