स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर – जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा जनपद के अन्तर्गत निर्माणाधीन योजनाओं की गहन से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष निर्माण कार्यो में प्रगति लायी जाय एवं जल्द से जल्द योजनाओं को पूर्ण कराया जाय। जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि कराये जा रहे कार्यो की लगातार निरीक्षण कर सभी योजनाओं पर ट्यूबवेल, शिरोपरि जलाशय के कार्य माह दिसम्बर-2024 तक पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करेंगें तथा समय से और गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, जूनियर इंजीनियर कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर, आई०एस०ए० तथा टी०पी०आई० के इंजीनियर उपस्थित थे।