स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर। मंगलवार को विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय द्वारा क्षेत्र के अन्तर्गत विद्युत चोरी रोकने हेतु एक अभियान चलाया गया। विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय के अधिशासी अभियन्ता आशीष कुमार के निर्देश पर विद्युत चोरी पर रोकथाम की प्रभावी कार्यवाही की गई। चेकिंग के दौरान विद्युत वितरण उपखण्ड-प्रथम (टाउन) के हाई लॉस फीडर बड़ीबाग के कृषि विभाग कालोनी क्षेत्र में अवर अभियन्ता प्रमोद यादव एवं लाइनमैन अब्बास, पंकज यादव सहित अन्य टीम द्वारा चेकिंग किया गया। जिसमें टीम द्वारा कई परिसरों में अनिमितताएं पाई गई। जिसमें कृषि विभाग कालोनी के 11 लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज किया गया