स्वतंत्र पत्रकार विजन
विकास पाठक की रिपोर्ट
हैदरगंज, अयोध्या जनपद के बाबा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मां कामाख्या धाम चौकी के पास की है । जहां पर मंगलवार की देर शाम लकड़कट्टो ने तीन प्रतिबंधित नीम के पेड़ को काट डाला । यही नहीं कटे पेड़ के बोटो को उठा भी ले गए । और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी । मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से हुई तो वन विभाग के बीट आरक्षी रामसागर की तहरीर पर ठेकेदार लालू चौबे पुत्र रामकुमार चौबे निवासी जीत तिवारी का पूर्व तेंदुआ थाना शुकुल बाजार जनपद अमेठी और पेड़ मलिक जगन कोरी पुत्र मातादीन निवासी सुनवा थाना बाबा बाजार के विरुद्ध बाबा बाजार थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया । मामले में थाना अध्यक्ष बाबा बाजार शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि वन विभाग के बीच आरक्षी की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है जांच चल रही है ।