Home » गाजीपुर में हुआ जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गाजीपुर में हुआ जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर -आज युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन बुधवार को पी०जी० कालेज, गाजीपुर में समारोह पूर्वक मनाया गया। उत्सव का शुभारम्भ सरिता अग्रवाल, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद गाजीपुर, परियोजना निदेशक राजेश यादव एवं अन्य मन्चासीन अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया मुख्य अतिथि थे अग्रवाल द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि भारत युवाओं का देश है हमारे प्रधानमंत्री युवाओं के बल पर ही देश को 2047 में विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। युवा आज दिये गये दायित्यों का निर्वहन बखूबी करने लग जाये तो भारत को 2047 के पहले ही विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने से कोई रोक नही सकता है। कोई भी देश अपनी लोक परमपराओं, सभ्यता एवं संस्कृति के ही बल पर आगे बढता है। आज आवश्यकता है कि इन्हे संरक्षित किया जाय। विशिष्ट अतिथि राजेश यादव, परियोजना निदेशक ने कहा कि कोई भी परिवर्तन युवाओं के बल पर होता है। इतिहास इस बात का साक्षी है कि देश नही पूरी दुनिया में अपने दम पर परिर्वतन किया है। ठीक ही कहा गया है कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है।युवा उत्सव के अन्तर्गत विज्ञान मेला में बालक एवं बालियों लगायी गयी प्रर्दशनी का अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट की भूर-भूर प्रशंसा नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा की गयी और युवा उत्सव के सफल आयोजन के लिए युवा कल्याण विभाग की सराहना की। दिलीप कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा सभी का स्वागत किया गया तथा युवा उत्सव के आयोजन का विषय प्रवर्तन किया गया। इस अवसर पर कपिलदेव, उपनिदेशक नेहरु युवा केन्द्र, जिला कीड़ाधिकारी अरविन्द यादव, प्राचार्य पी०जी० कालेज डा० राघवेन्द्र पाण्डेय, प्राचार्य राजकीय महिला डिग्री कालेज, शम्भू सरण प्रसाद, प्राचार्य राजकीय पालटेक्निक डा० सौरभ पाठक,  सुभाष चन्द्र लेखा सहायक, श्रेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सिन्धुजा यादव, किशनचन्द, आचंल सिंह, अखिलेश यादव, चन्द्रकान्त यादव, वकार खान, रविशंकर प्रसाद, अमरनाथ कुशवाहा, कनिष्ठ सहायक इस अवसर पर उपस्थित रहे। निर्णायक मण्डल में विद्यानिवास पाण्डेय, शशिकला,  अनूप राय आदि ने कार्यकम सफल बनाने में निर्णायक अहम भूमिका निभायी।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text