Home » सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम पुलिस लाइन गोरखपुर सभागार मे आयोजन किया गया
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम पुलिस लाइन गोरखपुर सभागार मे आयोजन किया गया

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाये जाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त के क्रम में पुलिस लाइन गोरखपुर सभागार में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर गोरखपुर डॉ० मंगलेश श्रीवास्तव थे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक (यातायात) गोरखपुर संजय कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन रामवृक्ष सोनकर, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन संजय कुमार झा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग रोनित सिंह, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिंह, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी रोहित पाण्डेय, यातायात निरीक्षक मनोज कुमार राय, आकाशवाणी के उ‌द्घोषक नवीन पाण्डेय, एवरग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की निदेशक सीमा शाही, यातायात पुलिस मित्र संजय श्रीवास्तव एवं विभिन्न वि‌द्यालयों के छात्र छात्राएँ अध्यापक आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि महापौर डॉ० मंगलेश श्रीवास्तव द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता की महत्ता पर बल दिया एवं सभी को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रत्येक दशा में पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। संजय झा संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित एवं क्रियान्वित कार्यक्रमों की जानकारी देते अवगत कराया गया कि सड़क पर यातायात नियमों का पालन करते हुए ड्राइविंग एथिक्स को विकसित किये जाने की आवश्यकता है ताकि दुर्घटनाओं पर विराम लग सके। परिवहन विभाग द्वारा इस दिशा में निरन्तर प्रयास किया जा रहा है तथा अन्तर्विभागीय समन्वय के माध्यम से ब्लैक स्पॉट पर सुधारात्मक कार्य, प्रवर्तन कार्यवाही, जागरूकता कार्यक्रम आदि कार्य किये जा रहे हैं।सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें स्वीट पब्लिक स्कूल, एवर ग्रीन वर्ल्ड स्कूल,ए०डी० कन्या इण्टर कॉलेज एवं दयानन्द कन्या इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।यातायात पुलिस के अधिकारीगण द्वारा महानगर में सुरक्षा के दृष्टिगत अपनाये जा रहे उपायों के विषय में जानकारी प्रदान की गयी। यातायात निरीक्षक मनोज राय द्वारा अवगत कराया गया कि महानगर में संचालित ऑटो रिक्शा पर विशेष यूनिक नंबर आवंटित किये गये हैं जिससे किसी भी विपरीत स्थिति में उनकी पहचान कर ऑटो में छूट गए सामान को उसके वास्तविक मालिक को उपलब्ध कराये जा रहे हैं। छात्र-छात्राओं एवं अन्य लोगों से अपील की गयी वे यातायात नियमों का पालन करें एवं हेल्मेट / सीटबेल्ट धारण कर ही वाहन का संचालन करें।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रामवृक्ष सोनकर द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि महापौर डा० मंगलेश श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी एवं इनका सदैव पालन करते रहने का आह्वान किया गया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text