स्वतंत्र पत्रकार विजन रिपोर्ट कमलेश कुमार
गाजीपुर – महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्र के पर्व पर ‘मिशन शक्ति’ के विशेष अभियान (फेज-5) का शुभारंभ हो गया है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देशन के क्रम मे नवरात्रि के तीसरे दिन आश्रम पद्धति विद्यालय चकेरी सैदपुर मे आत्म रक्षा प्रशिक्षण एवं छात्राओ को सुरक्षा विषयक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया तथा राजकीय कन्या इण्टर कालेज गाजीपुर मे लैंगिक असमानता कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, माहवारी, स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम कराया गया ।जिसमे जिला बाल संरक्षण ईकाई से संरक्षण अधिकारी तथा वन स्टाप सेंटर मैनेजर, राजकीय कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाध्यापक, अध्यापको को जागरूक किया गया।