Home » कृषि विज्ञान केंद्र आँकुशपुर गाजीपुर के कृषि वैज्ञानिक डा. आरसी वर्मा हुए सम्मानित
Responsive Ad Your Ad Alt Text

कृषि विज्ञान केंद्र आँकुशपुर गाजीपुर के कृषि वैज्ञानिक डा. आरसी वर्मा हुए सम्मानित

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत कृषि तकनीकी अुनप्रयोग अनुसंधान संस्थान जोन कानपुर के द्वारा प्रदेश के सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों की 31 वीं वार्षिक क्षेत्रीय कार्यशाला का सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ में आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर के के सिंह व उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ संजय सिंह की उपस्थिति में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परियोजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. आर. सी. वर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया डा.वर्मा ने बताया कि जनपद के विभिन्न ब्लाकों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों एवं कृषक महिलाओं को पिछले 2 वर्ष से प्रशिक्षण के माध्यम से पशुपालन, बकरी पालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन,बीज उत्पादन,फल संरक्षण एवं कृषि यंत्रों के प्रयोग आदि विषयों की जानकारी दी गई जिससे कि भविष्य में कृषक इसे अपना कर रोजगार प्राप्त कर सके साथ ही खेती की नवीनतम तकनीकियों पर आधारित उनके प्रक्षेत्र अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन भी करायें जा रहे हैं जिससे कि वे उन तकनीकों को अपनाकर उत्पादन एवं अपनी आय बढ़ा सके। केंद्र को मिले इस सम्मान से विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह, अपर निदेशक प्रसार प्रोफेसर आर. आर. सिंह एवं वरिष्ठ प्रसारण अधिकारी डॉ. के.एम. सिंह ने प्रसन्नता जाहिर की। इसअवसर पर डॉ. वर्मा ने केंद्र के वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों को उनके अच्छे कार्य के लिए बधाई दी।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text