Home » 28 सितंबर से बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में 8 दिवसीय नाट्य महोत्सव का होगा आयोजन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

28 सितंबर से बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में 8 दिवसीय नाट्य महोत्सव का होगा आयोजन

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विजन

जनपद गोरखपुर नगर के स्थानीय होटल में में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत एवं भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में दर्पण गोरखपुर द्वारा आयोजित होने वाले अखिल भारतीय नाट्य महोत्सव के लिए एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसके माध्यम से दर्पण गोरखपुर के अध्यक्ष रवि शंकर खरे ने बताया की आठ दिवसीय अखिल भारतीय नाट्य महोत्सव “नेपथ्य के नायक” अकीर्तिक क्रांति नायकों पर आधारित होगा। अकीर्तिक क्रांति नायक अर्थात वह गुमनाम क्रांतिकारी जिनका योगदान देश के लिए महत्वपूर्ण तो है किंतु उनकी चर्चा कम की गई। आयोजन में देश के आठ राज्यों से 8 नाटकों को आमंत्रित किया गया है। इन आठ दिनो में प्रथम दिन दिनांक 28 सितंबर को नागपुर से नाटक– “वंदे मातरम” जो डॉक्टर हेडगेवार के राष्ट्रीय योगदान पर आधारित है। दूसरे दिन 29 सितंबर को नाटक –”शहीद उधम सिंह” चंडीगढ़ से, तीसरे दिन 30 सितंबर को नाटक– “झलकारी बाई” नई दिल्ली से, 1 अक्टूबर को रांची से नाटक–उलगुलान, 2 अक्टूबर को मध्य प्रदेश भोपाल से नाटक – “विप्लव आहुति”, 3 अक्टूबर को संस्कार भारती पश्चिम बंगाल द्वारा नाटक– “नाम सुशील”, 4 अक्टूबर को गुवाहाटी असम द्वारा नाटक– “स्वहिद मुकुंद काकाती” एवं 5 अक्टूबर को भारतेंदु नाटक अकादमी रंगमंडल लखनऊ की प्रस्तुति नाटक –”काकोरी एक्शन” का मंचन किया जाएगा।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text