कमलाकर मिश्र की रिर्पोट –
देवरिया -मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता से सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा विकास भवन के गाँधी सभागार में की गई। अधिशासी अभियन्ता, जल निगम ग्रामीण परियोजना प्रबंधक सेतु निगम, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका परिषद, देवरिया बिना किसी कारण बताये बैठक में अनुपस्थित थे। इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।आपरेशन कायाकल्प एवं महिला निराश्रित पेंशन योजना की प्रगति खराब पाये जाने पर जिला विकास अधिकारी को मॉनीटरिंग अधिकारी नियुक्त करने एवं प्रत्येक सप्ताह रिपोर्ट प्राप्त कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये । शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति को बढ़ाने हेतु परियोजना अधिकारी, डूडा को कड़े निर्देश दिये गये । श्रम एवं स्वतः रोजगार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा में मानव दिवस की प्रगति बढ़ाने हेतु निर्देश दिये गये।
जिला समाज कल्याण अधिकारी को सामूहिक विवाह में समुचित व्यवस्था कराने हेतु निर्देश दिये गये। सहायक निबंधक (सहकारी समितियों) को दीर्घकालीन ऋण वसूली की खराब प्रगति पाये जाने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये गये। अवशेष 67 पंचायत भवन का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने तथा जिन ग्राम पंचायतों में भूमि उपलब्ध नहीं है, विशेष प्रयासकर ग्राम पंचायत के प्रस्ताव मँगवाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये गये। सहायक अभियन्ता, (ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग ) को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में एक सड़क का अनुबंध नही हो पाने हेतु शीघ्र प्रयासकर पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये । प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में व्यय धनराशि कम है। उपलब्ध धनराशि को ससमय व्यय कराने हेतु सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देश दिये गये । प्रबंधक, दुग्ध विकास को पुर्नगठित समितियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये । कौशल विकास मिशन की प्रगति खराब पाये जाने पर प्राचार्य, आई०टी०आई० को प्रगति बढ़ाये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।
वृद्वावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन व दिव्यांग पेंशन में आधार सीडिंग की प्रगति खराब पाई गई। जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी जिला दिव्यांगजन अधिकारी को शत-प्रतिशत आधार सीडिंग पूर्ण कराने के निर्देश दिये।