Home » सोलर पंप हेतु की गई बुकिंग 23 सितंबर को होगी कन्फर्म, पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मिलेगी जानकारी
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सोलर पंप हेतु की गई बुकिंग 23 सितंबर को होगी कन्फर्म, पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मिलेगी जानकारी

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर – सोलर पम्प 2024-25 की बुकिंग 23 सितंबर 2024 को होगा कन्फर्म के अन्तर्गत कृषि निदेशालय उ०प्र० (पी०एम०-कुसुम/सोलर) कृषि भवन के आदेश 18 सितम्बर 2024 पर जनपद में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान (पी०एम० कुसुम) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषकों द्वारा अद्यतन तक विभिन्न क्षमता वाले सोलर पम्प की बुकिंग विभागीय बेवसाइट पूण्ंहतपबनसजनतमण्नचण्हवअ.पद पर की गयी है। कृषकों के द्वारा की गयी बुकिंग 23 सितम्बर 2024 को कन्फर्म किया जायेगा, जिसके मैसेज पूर्व की भाँति सम्बन्धित कृषक/लाभार्थियों के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर आनलाइन प्रेषित किये जायेगें।  उप कृषि निदेशक गाजीपुर ने बताया कि जनपद के सभी कृषक बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि आप द्वारा की गयी बुकिंग के कन्फर्म होने के बाद मैसेज एस०एम०एस० के माध्यम से कृषक के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होगी। तत्पश्चात अवशेष कृषक अंश की धनराशि आनलाइन अथवा पोर्टल से चालान जनरेट कर इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में जमा कर सकते है। निर्धारित अवधि में कृषक अंश की धनराशि न जमा होने पर टोकन मनी रू0 5000.00 जब्त हो जायेगी। यदि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा अवशेष कृषक अंश की धनराशि जमा करने हेतु कृषको को फोन किया जाता है अथवा अधिक छूट देने की बात कही जाती है तो कृषक भाई उनके बहकावे में न आवें। सोलर पम्प की बुकिंग कन्फर्म कराने की प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी एवं आनलाइन है। सोलर पम्प सम्बन्धी धोखाधड़ी से बचने के लिये एवं सोलर पम्प सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने हेतु विकास खण्ड स्तर पर राजकीय कृषि बीज भण्डार एवं जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक, गाजीपुर कार्यालय में सम्पर्क करें।  

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text