स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विजन
जनपद गोरखपुर गोला तहसील सभागार में शनिवार को शासन के रोस्टर के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एस डी एम गोला राजुकुमार के सरकारी कार्य मे ब्यस्त होने के कारण तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।उनके सहयोग में नायब तहसीलदार विजय कुमार , जय प्रकाश, रमाकांत चौधरी व प्रकाश सिंह ने फरियादियों की पीड़ा को विधिवत सुना।और सक्षम अधिकारियों द्वारा निराकरण कराने का भरपूर प्रयास किया गया। इस समाधान दिवस पर कुल 67 मामले आये जिसमे मात्र पांच मामलों का निस्तारण हुआ।शेष मामले गुण दोष के आधार पर सूचिता के साथ निस्तारण कर समय से रिपोर्ट प्रेषित करने को बिभागवार आये लोंगो को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक रमेश पांडेय रणविजय यादव सुशील कुमार सोनी संजय कुमार कृष्ण कुमार यादव के एम उपाध्याय लल्लन प्रसाद निशीथ राय सहितअन्य लोग उपस्थित रहे।