रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गोविंदपुर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क में तैयारी कर रहे युवाओं को हो रही परेशानी 20 अगस्त को इसी पार्क में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान जी का आगमन हुआ था और उनके द्वारा ग्राउंड की सुंदरीकरण को ध्यान में रखते हुए अशोक का पेड़ लगाया गया था इस दौरान ग्राम प्रधान के द्वारा मिट्टी को हटाते वक्त बच्चों के दौड़ने की ट्रेक को भी खराब कर दिया गया ऊबड़ खाबड़ होने की वजह से बच्चों को दौड़ने में काफी परेशानी हो रही है । युवाओं का कहना है कि इस क्षेत्र में इकलौता ग्राउंड है जिस पर 10 गांव के बच्चे तैयारी करने के लिए एकत्रित होते हैं । उनकी समस्या को अभी तक ठीक नहीं किया गया । बच्चों ने फोन कर समाज सेवी राजकुमार मौर्य से अपनी समस्या को बताया और कहा कि हम लोगों की समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है
समाजसेवी राजकुमार मौर्य ने ग्राउंड की समस्या को लेकर किया ग्राम प्रधान व वीडियो से बात
राजकुमार मौर्य ने बताया कि ग्राउंड से ही बच्चों का भविष्य है उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ग्राउंड की समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो इस विषय को जिला अधिकारी महोदय को भी अवगत कराया जाएगा और बताया जाएगा की जिस ग्राउंड पर आपके द्वारा पौधे लगाए गए थे उसे ग्राउंड के बच्चों को दौड़ने की व्यवस्था बहुत ही जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है उससे जल्द से जल्द ठीक किया जाए