स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर।अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव कि अध्यक्षता में मनोज इन्टरनेशन होटल कानपुर में एक सभा हुई जिसमें मुख्य अतिथि महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शसुभाषिनी शरद यादव तथा विशिष्ट अतिथि यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव के द्वारा सुजीत यादव गाजीपुर के जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है,कप्तान यादव ने बताया की सुजीत यादव विरोधी गतिविधि के मिशन के विरोध में सम्मिलित पाए जाने पर उन्हें हटाकर गाजीपुर के जिला अध्यक्ष का ताज मदन सिंह यादव को देकर निर्देशित किया गया की कमेटी गठन कर अपने मिशन को धार दें और आगे बढ़ाएं उसी क्रम में जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम विजय सिंह यादव चांडीपुर को यादव महासभा का प्रदेश महासचिव बनाकर टोपी व पटा पहनाकर सम्मानित किया गया,प्रदेश अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि इन दोनों लोगों के चयन से गाजीपुर जिले में यादव महासभा अपना मिशन जन जन तक पहुंचाने में कामयाब होगी, दोनों लोगों के चयन के बाद चयन पत्र सौंप कर बधाई दी गई जिला अध्यक्ष मदन यादव ने कहा कि जो दायित्व मुझे मिला है,मैं उसे शिरोधार कर पूरा-पूरा जन-जन तक पहुंचाने का संभव प्रयास करूंगा,प्रदेश महासचिव रामविजय सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा जो विश्वास मुझ पर जताया गया है मैं उसे अपने समाज को जागरुक कर समाज के बुराइयों को दूर करने का प्रयास कर प्रदेश अध्यक्ष के मिशन को अक्षरसह पूरा कर अपने लोगों को मिशन से जोड़कर आगे बढ़ने का कार्य करूंगा,जिससे हमारे स्व जाति बंधुओं के अंदर की बुराइयां दूर किया जा सके ,इस पद को देने व विश्वास जताने के लिए प्रदेश अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव को बहुत-बहुत बधाई व आभार व्यक्त किया उस समय गरिमा मई उपस्थिति मुख्य अतिथि महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहासिनी शरद यादव जी,विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव जी,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जननायक यादव जी,जिला महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रभा यादव जी,प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बहादुर यादव जी,प्रदेश महासचिव राम विजय सिंह यादव जी ,शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिन भरत यादव जी,गाजीपुर जिला अध्यक्ष मदन सिंह यादव जी,महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष गाजीपुर चंदा यादव जी,युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव (ओम जी),रामा यादव जी,राजेंद्र यादव जी,उदल यादव आदि लोग थे! संचालन रतना यादव ने किया !