Home » पांच हजार की आबादी को जोड़ने वाला सीहीपुर संपर्क मार्ग बदहाल
Responsive Ad Your Ad Alt Text

पांच हजार की आबादी को जोड़ने वाला सीहीपुर संपर्क मार्ग बदहाल

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की अगुवाई में हुआ श्रमदान

रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे में भरा पानी, गिर कर चोटहिल हो रहे हैं राहगीर व स्कूली बच्चे

स्वतंत्र पत्रकार विजन
विकास पाठक

अयोध्या जनपद के हैदरगंज
क्षेत्र के ग्राम सभा सीहीपुर को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो चुका है। ग्राम सभा सीहीपुर का यह संपर्क मार्ग पांच हजार से ज्यादा आबादी को जोड़ता है। करीब 15 बर्स पूर्व यह संपर्क मार्ग पीडब्ल्यूडी के द्वारा बनवाया गया था। हैदरगंज फुलौना मार्ग से सटी ग्राम सभा सीहीपुर को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो चुका है ।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम प्रकाश यादव की अगुवाई में आज ग्रामीणों के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए श्रमदान कर रोड पर भरे पानी को हटवाया गया ।तथा लगभग 50 मी बिल्कुल खराब हो चुके गड्ढे को श्रमदान करके मिट्टी पटाई भी की गई।
काफी मात्रा में इकट्ठा हुए ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते सड़क सही नहीं की गई तो आने वाले चुनाव में चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय तमाम नेता लोग आकर सड़क सही कराने का वादा करके चले गए लेकिन आज तक सड़क सही नहीं कर पाए। बरसात होने के चलते काफी मात्रा में स्कूली बच्चे व राहगीर गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। बृहस्पतिवार की सुबह स्कूल जाते समय दर्जनों बच्चे गिरकर चोटहिल हो गए ।जिसकी सूचना लोगों के द्वारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम प्रकाश यादव को दी गई। सूचना मिलते ही प्रधान प्रतिनिधि राम प्रकाश यादव सहित सैकड़ों लोगों के साथ इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए श्रमदान कर सड़क पर इकट्ठा हुए पानी को निकलवाया। तथा गड्ढे में मिट्टी भी डलवाई गई
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम प्रकाश यादव के अलावा गंगाराम मौर्य, डॉ प्रदीप कुमार,देव प्रकाश गुप्ता, प्रदीप सदस्य क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि, राम जियावन, छट्ठू, महेश यादव, सियाराम, मन्नू, देवेंद्र प्रताप यादव, मनोज प्रजापति, दिनेश कुमार यादव, महावीर यादव, श्यामलाल, डॉ सुरेंद्र शर्मा, अजय यादव, अरविंद गुप्ता, दिनेश शर्मा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text