Home » परिवहन विभाग द्वारा यात्रियों का आर्थिक व समय दोनों का शोषण ……रामविजय सिंह यादव
Responsive Ad Your Ad Alt Text

परिवहन विभाग द्वारा यात्रियों का आर्थिक व समय दोनों का शोषण ……रामविजय सिंह यादव

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर। समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश सचिव व राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य राम विजय सिंह यादव की अध्यक्षता में उनके आवास /कैंप कार्यालय ग्राम चांडीपुर में एक बैठक हुई जिसमें वाराणसी ट्रेफिक कमिश्नर से व परिवहन निगम के उच्च अधिकारी वाराणसी से मांग की गई की गाजीपुर से वाराणसी जाने वाली परिवहन विभाग की डिपो बस संदहा,रिंग रोड से हरहुआ,शिवपुरी,लहरतारा डीआरएम ऑफिस कार्यालय होकर कैंट डिपो पहुंचती है,जिससे एक घंटा अतिरिक्त समय लगता है,तथा किराया भी अधिक लगता है, सजपा नेता ने बताया कि यह व्यवस्था श्रावण मास मेला को देखते हुए किया गया था,जो मेला अब बीत चुका है,अब उस व्यवस्था को निरस्त करके पूर्व की भांति परिचालन शुरू कर जनहित को ध्यान में रखते हुए चालवाने की मांग की है,जिससे यात्रियों का, मरीजों का, ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों का तथा छात्र-छात्राओं का समय व आर्थिक बचाव हो सके एक घंटा समय अधिक लगने के कारण व किराया अधिक होने के कारण यात्रियों की संख्या अब डिपो बसों में कम होने लगी है,जिससे परिवहन निगम को आर्थिक क्षति प्रतिदिन हजारों हजारों रुपयों का हो रहा है,इससे जनता में काफी रोष व्याप्त है,जनता के समय को ध्यान में रखते हुए पूर्व की तरह चलवाने की पुरजोर मांग की गई,प्रदेश सचिव ने कहा कि यदि इस पर समय रहते उच्च अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो परिवहन निगम की बसों कि आय कम हो जाएगी जिससे बसों का परिचालन बंद हो जाएगा बैठक में निम्न लोगों में प्रदेश सचिव रामविजय सिंह यादव,भरत यादव पूर्व प्रधानाचार्य,शिवश्रय यादव प्रधानाचार्य, नागेंद्र यादव प्रबंधक बलिराम यादव पूर्व प्रधानाध्यापक, अजय उपाध्याय ,प्रमोद यादव आदि लोगों ने संबोधित किया संचालन आकाश यादव ने किया

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text