Home » गोरखपुर:ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गोरखपुर:ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद

जनपद गोरखपुर ईस्ट लॉबी एवं वेस्ट लॉबी का लोको रनिंग स्टाफ का संयुक्त अधिवेशन साहू धर्मशाला में आयोजित किया गया। गोरखपुर पूर्व और पश्चिम के लोको रनिंग कर्मियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी एकजुटता का परिचय दिया। अधिवेशन मे उपस्थित सदस्यों ने आगे के दिनों में सरकार की रेल मजदूर विरोधी नीतियों का मुकाबला करने की भी रणनीति बनाई लगातार हो रहे निजीकरण, ठेकाकरण की वजह से बढ़ रही रेल दुर्घटनाओं और NPS-UPS के जाल, काम के बढ़ रहे घंटो, चार रात्रि ड्यूटी,मात्र 14 घंटे पिरियोडिकल रेस्ट, आउट स्टेशन, डिटेंशन,किलोमीटर रेट में बढ़ोतरी, टूल बॉक्स को लेकर पुरे देश के लोको रनिंग स्टाफ आंदोलित और आक्रोशित हैं। मुख्य मांगों में आवधिक विश्राम (16+30) 46 घंटे निर्धारित किया जाय। लगातार 2 नाइट से ज्यादा ड्यूटी पर रोक लगाई जाय। गुड्स ट्रेन अधिकतम 08 घंटे,मेल/सवारी गाड़ियों में अधिकतम छः घंटे ड्यूटी फिक्स की जाए। 36 घंटे में मुख्यालय वापसी सुनिश्चित की जाए। DA में 50% वृद्धि के अनुपात में KM रेट में 25% की वृद्धि की जाए। Loco cab में CVVRS लगाना बंद किया जाए। टूल बॉक्स loco में फिट किया जाय l ट्रॉली बैग जारी करना बंद किया जाए।मंडल ,जोन में रनिंग संवर्ग के खाली पदों को शीघ्र भरा जाए। बिना गार्ड oprs के असुरक्षित रेल संचालन बंद किया जाय। माइलेज के पैसे का 70% income tax से बाहर करो। इस दौरान जे एन शाह – क्षेत्रीय अध्यक्ष, सत्यनारायण गुप्ता,प्रदीप कुमार,सुजीत राय, अमरेन्द्र कुमार, लक्ष्मण कुमार,शैलेश कुमार,विजय मंडल , अनिल कुमार, अरविन्द कुमार यादव,टुनटुन कुमार,अजय यादव, चंदन कुमार मौजूद रहे। अधिवेशन में दोनो लॉबीयों की अलरसा की नई बॉडी का गठन किया गया जिसमें पूर्व लॉबी के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, पश्चिम लॉबी के शाखा अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए। अधिवेशन में बड़ी संख्या में लोको रनिंग स्टाफ की फैमिली ने शिरकत की। अधिवेशन का माहौल काफी उत्साह एवं हर्षोल्लास का रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसका सबने मिलकर आनंद लिया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text