स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस टीम द्वारा मारपीट व अपहरण से सम्बन्धित मुकदमें के तीन वांछित अभियुक्तों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि गत पांच सितंबर को एक ब्लैक स्कार्पियो नं. यूपी 61 बीएफ 9444 पर सवार पांच लोग मिश्र बाजार दुकान पर आये तथा वादी सचिन को जबरदस्ती जान से मारने की नियत से अपहरण कर स्कार्पियों मे बैठा लिये और उसको माँ बहन की गाली देकर मारे पीटे, लेकिन वहां पर जाम के कारण लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और वादी खुद को बचा कर भाग निकला। वादी द्वारा दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस अभियुक्तों की खोज में लगी थी।
इस सम्बन्धित घटना में संलिप्त तीन वांछित अभियुक्त शिवम सिंह यादव पुत्र विन्ध्यांचल निवासी देवकठिया थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर, कमलेश कुमार बिन्द पुत्र स्व. तुफानी निवासी गोड़ा देहाती थाना कोतवाली सदर जनपद गाजीपुर तथा योगेश यादव पुत्र काशी यादव निवासी सोहिलापुर थाना कोतवाली सदर गाजीपुर को खिदिराबाद प्राइवेट बस स्टैण्ट के पास से करीब चार बजे गिरफ्तार कर ब्लैक स्कार्पियो भी बरामद कर ली। अभियुक्तों की जामा तलाशी से चार मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शिवम सिंह यादव पर चार, कमलेश कुमार बिन्द पर तीन तथा योगेश यादव पर एक मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय, उपनिरीक्षक रोहित कुमार द्विवेदी,आरक्षी कृष्णमुरारी यादव तथा श्यामधर यादव थाना कोतवाली सदर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।