स्वतंत्र पत्रकार विजन
रिपोर्टर देव कौशिक बिलासपुर
छत्तीसगढ़ /बिलासपुर
गनियारी के रंजीत माता मंदिर प्रांगर मे जिला आयुष विभाग बिलासपुर के द्वारा निशुल्क वृद्धजन स्वास्थ संबंधी शिविर का आयोजन किया गया
डॉक्टर कोमल सिंह डॉक्टर मनोज भगत घुटकू डॉक्टर प्रभात पटेल केंदा के द्वारा ग्रामीणों का ब्लड प्रेशर शुगर। खून की कमी सर्दी बुखार। मलेरिया डायरिया चर्म रोग बात रोग उदार रोग मिर्गी स्त्री रोगों का सफल उपचार किया गया है
ग्रामीणों को रोगों के अनुसार निशुल्क दवाई दिया गया है
इस प्रकार के जन जागरूकता शिविर के आयोजन से रोगों से छुटकारा मिल सकता है बरसात के मौसम में आयुष विभाग के द्वारा इस तरह की शिविर हर वर्ष लगाया जाता है डॉक्टर मनोज भगत के द्वारा शुगर का सूक्ष्म उपचार किया गया
शिविर को सफल बनाने में डॉक्टर
और ग्रामीणों का सरहिनी योगदान रहा