Home » महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन डा.विजय यादव के घर पहुंच कर शोकं संवेदना व्यक्त किया
Responsive Ad Your Ad Alt Text

महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन डा.विजय यादव के घर पहुंच कर शोकं संवेदना व्यक्त किया

गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। बड़े ही दुःख के साथ अवगत करना पड़ रहा है कि महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश सचिव डा.विजय यादव , हिन्दी दैनिक जनवार्ता गाजीपुर ब्यूरो चीफ) के धर्मपत्नी ( शुभावती देवी) उम्र 48वर्ष स्वर्गवास 26 फरवरी को लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया, इनके पुत्र अनुज यादव,आयुषी,छोटी पुत्री आयुषमा दो पुत्रियां हैं संगठन दुखद घड़ी में भगवान से प्रार्थना किया भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे, 28 फरवरी दिन बुधवार को उनके दरवाजे पर महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी व सदस्य डा. विजय यादव के दरवाजे पर जा कर दुखद घडी में शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए जनपद गाजीपुर के जिला अध्यक्ष और तहसीलों के तहसील अध्यक्ष, सदस्य गण पहुंचे, संगठन दुखदायक घड़ी में डाक्टर विजय यादव के साथ है।
महा ग्रापए प्रदेश अध्यक्ष हरिनारायण यादव/ महा ग्रापए जिला अध्यक्ष सुनील दुबे, महा ग्रापए प्रदेश कोषाध्यक्ष अजीत विक्रम यादव,महा ग्रापए मण्डल अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय,महा ग्रापए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवप्रकाश पांडे,महा ग्रापए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजित मोदनवाल,महा ग्रापए तहसील उपाध्यक्ष रजनिश,महा ग्रापए अजय पांडेय सैदपुर मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text