Thursday, May 2, 2024
HomeUncategorizedग़ाज़ीपुर ,गोविन्दपुर किरत मठिया में ग्राम प्रधान व सचिव पर ग्रामीणों ने...

ग़ाज़ीपुर ,गोविन्दपुर किरत मठिया में ग्राम प्रधान व सचिव पर ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

ग़ाज़ीपुर , गोविन्दपुर किरत मठिया में आज ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला ग्राम सभा के लोगो ने खण्ड विकास अधिकारी पत्रक सौपा गया । ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के 75 बाद भी गोविंपुर मठिया के लोगो के पास मूल भूत सुभिधाएँ नही मिल पाई । न नाली के पानी का निकास हो पाया है ।लोग नाली के पानी मे घूस कर आते जाते है ।दो दिन पूर्व नाले का पानी सड़क पर जमा होने की वजह से लालमुनि देवी पत्नी खेदू राम के पैर फिसलने से कमर की हड्डी फैक्चर हो गयी । ग्रामीणों का कहना है ।कि पैर फिसलने से प्रति दिन नाले के पानी मे दर्जनों लोग घायल होते है । वही आवेदन में ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये बताया कि लाखों रुपये ग्राम पंचायत के खाते से लाईट लगवाने के नाम पर खर्च किये गए लेकिन गोविन्दपुर मठिया में एक भी लाईट नही लगाई गई । ग्रामीणों ने सचिव अंकिता सिंह को फोन कर जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि मुझे सही लोकेशन का पता नही है ।सचिव के ऐसे व्यवहार से ग्रामीण आहत है । ग्रामीणों ने बताया कि सचिव गोविनपुर मठिया में कार्य नही करना चाहती है । उनके निष्क्रियता के कारण ग्रामीण परेशान है । ब्लॉक मुख्यालय पर छविलाल राम,नंदू भारती ,रामचन्द्र कुमार ,लल्लन राम ,मनोज कुमार ,जय हिंद भारती , गुलसन कुमार नंदलाल राम आदि लोगो की मौजूदगी में पत्रक सौपा गया । ग्रामीणों ने बताया कि अगर समस्या का समाधान नही हुआ तो ग्रामीण जिला मुख्यालय पर कूच करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments