Home » खाद्य सुरक्षा टीम ने काशी मिल्क प्रोड्यूसर नौली व यादव पनीर भंडार में मारा छापा
Responsive Ad Your Ad Alt Text

खाद्य सुरक्षा टीम ने काशी मिल्क प्रोड्यूसर नौली व यादव पनीर भंडार में मारा छापा

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से आरसी पांडेय सहायक आयुक्‍त खाद्य द्वितीय के निर्देश में मुख्‍य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह के नेतृत्‍व में प्रवर्तक दल ने काशी मिल्‍क प्रोड्यूसरर कंपनी लिमिटेउ नवली और यादव पनीर भंडार सुहवल में छापा मारकर जांच के लिए नमूना एकत्र किया। प्रवर्तक दल में अवधेश कुमार, समला प्रसाद यादव, गुलाब चंद गुप्‍त, राजीव कुमार सिंह, वीरेंद्र यादव आदि अधिकारी मौजूद थे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text