Wednesday, May 1, 2024
HomeUncategorizedजनपद में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं पर की गयी विस्तृत चर्चा

जनपद में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं पर की गयी विस्तृत चर्चा

गुड्डू यादव ब्यूरो चीफ
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर- आज जनपद में डीसीसी/डीएलआरसी तथा ऋण जमानुपात तिमाही की बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं रूपे कार्ड वितरण, ऋण जमा अनुपात की प्रगति, वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत 01 अप्रैल, 2023 से 31 दिसम्बर, 2023 तक की प्रगति, किसान क्रेडिट कार्ड, पी0एम0एफ0एफ0ई योजनांतर्गत, एग्रिकल्चर इन्फ्रास्टक्चर फंड योजना, पशुपालन एवं मत्स्यपाल विभाग की आवेदन स्थिति, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना, पीएम स्वनिधि योजना एवं दिसम्बर 2023 तक की प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें वित्तीय समावेशन, ऋण जमानुपात एवं जिले में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।
  समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि शासकीय योजनाओं की लंबित पत्रवालियों को अतिशीघ्र निस्तारित करें तथा शासकीय योजना संबन्धित आवेदनों को अकारण अस्वीकृत ना करने का निर्देश दिया।उन्होने जनपद के ऋण जमानुपात को बढ़ाने हेतु बैंकों को ऋण प्रवाह बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि सभी जनधन खाताधारकों को सामाजिक सुरक्षा योजना से आच्छादित किया जाये। अग्रणी जिला प्रबन्धक ने सदन को आश्वस्त किया कि सभी बैंकर्स मिलकर विभिन्न योजनाओं हेतु निर्धारित लक्ष्य को अवश्य पूर्ण करेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष वैश्य, अग्रणी जिला प्रबन्धक पीयूष सिंह परमार, डीडीएम नाबार्ड श्री सुशील कुमार, आरबीआई के अग्रणी जिला अधिकारी मार्कन्डेय चतुर्वेदी तथा सभी बैंक समन्वयक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments