Thursday, May 2, 2024
HomeUncategorizedआम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य चलाया...

आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य चलाया गया प्रवर्तन अभियान

गुड्डू यादव ब्यूरो चीफ
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर- जिलाधिकारी के आदेश पर जनपद गाजीपुर के आम जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श आर0पी0 सिंह एवं बृजेश कुमार मौर्य औषधि निरीक्षक तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के प्रवर्तन दल ने छापा मारकर निरीक्षण करते हुए जॉच हेतु खाद्य पदार्थों एवं औषधियों के 10 नमूनें जॉच हेतु संग्रहित किये गये, विवरण निम्नवत है- जिसमें हार्लिक्स फूड सप्लीमेन्ट का 01 नमूना न्यू मार्केट मिश्रबाजार गाजीपुर स्थित शालू मेडिकल एजेन्सी के प्रतिष्ठान से।, मैनकाइण्ड प्रोटीन पाउडर फूड सप्लीमेन्ट का 01 नमूना न्यू मार्केट मिश्रबाजार गाजीपुर स्थित अमित मेडिकल एजेन्सी के प्रतिष्ठान से, मिल्क सीरियल बेस्ड कम्पलीमेन्ट्री फूड सप्लीमेन्ट (नेस्ले सेरेलैक) का 01 नमूना न्यू मार्केट मिश्रबाजार गाजीपुर स्थित विकास मेडिकल एजेन्सी के प्रतिष्ठान से, न्यूट्रास्यूटिकल फार चिल्ड्रेन्स (हेल्थ ओ0के0 ब्राण्ड) फूड सप्लीमेन्ट का 01 नमूना न्यू मार्केट मिश्रबाजार गाजीपुर स्थित गणेशन कार्तिकेय फार्मास्यूटिकल्स के प्रतिष्ठान से, न्यू मार्केट मिश्रबाजार गाजीपुर स्थित धनवन्तरि मेडिकल स्टोर से 04 संदिग्ध औषधियों के नमूनें औषधि निरीक्षक द्वारा संग्रहित किये गये,  बूॅदी का लड्डू का नमूना दुल्लहपुर गाजीपुर स्थित सिद्धि विनायक स्वीट हाउस के प्रतिष्ठान से, मिश्रित दूध का नमूना चकसेन उर्फ खलिसापुर से ज्ञानेन्द्र यादव दूधिया से, संग्रहित नमूनें जॉच हेतु औषधि/खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला उ0प्र0, लखनऊ प्रेषित किये जा रहें है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पर ड्रग एवं कास्मेटिक एक्ट-1940/ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी, जनपदीय प्रवर्तन दल में आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् , आर0पी0 सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं बृजेश कुमार मौर्य, औषधि निरीक्षक तथा अवधेश कुमार, गुलाबचन्द गुप्त, राजीव कुमार सिंह, विरेन्द्र यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण सम्मिलित रहें, 15 फरवरी 2024 को सहायक आयुक्त (खाद्य) वाराणसी मण्डल, वाराणसी द्वारा प्रदत्त एफ0एस0डब्ल्यू वैन के माध्यम से (सैदपुर तहसील क्षेत्र) जनपद गाजीपुर में विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 33 नमूनें जॉच किये गये। तहसील सैदपुर स्थित नन्दगंज गाजीपुर में एफ0एस0डब्ल्यू वैन के माध्यम से मिल्क स्वीट्स के 11 नमूने, अन्य स्वीट्स के 10 नमूनें, दाल के 02 नमूनें, तेल के 02 नमूनें, मसाले के 06 नमूनें,  एवं अन्य खाद्य पदार्थ के 02 नमूनें कुल 33 नमूनें जॉच किये गये जिनमें से मिल्क स्वीट के 01 एवं 02 अन्य स्वीट्स के नमूनें मानक के अनुरूप नहीं पाये गये।
मौके पर ही खाद्य कारोबारकर्ताओं को जॉच रिपोर्ट से अवगत कराया गया एवं उन्हें भविष्य में खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देशित किया गया तथा मौके पर उपस्थित आम जनमानस को खाद्य पदार्थों में मिलावट के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। एफ0एस0डब्ल्यू वैन का संचालन, आर0पी0 सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर के निर्देशन में समला प्रसाद यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर एवं मो0 हनीफ लैब टेक्नीशियन द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments