Home » /डी.एल.आर.सी. एवं डी.सी.सी. बैंकिंग कार्यो की समीक्षा बैठक डीएम एवं सीडीओ की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न
Responsive Ad Your Ad Alt Text

/डी.एल.आर.सी. एवं डी.सी.सी. बैंकिंग कार्यो की समीक्षा बैठक डीएम एवं सीडीओ की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न

दुर्गेश मूर्तिकार

सिद्धार्थनगर /डी.एल.आर.सी. एवं डी.सी.सी. बैंकिंग कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं सीडीओ की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा पिछली बैठक के कार्यवृत्त की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने वार्षिक ऋण योजनान्तर्गत आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये लीड बैंक अधिकारी एवं सभी शाखा प्रबन्धको को निर्देश देते हुए कहा कि वार्षिक ऋण योजनान्तर्गत आवंटित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करें। पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के लोन एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के सी.सी.एल के प्रकरण प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किया जाये। किसान क्रेडिट कार्ड के प्रकरण भी शीघ्र स्वीकृत किया जाये। किसी भी योजना के पात्र लाभार्थी को अनावश्यक परेशान न किया जाये। फसलो की क्षतिपूर्ति का भुगतान किसानो को शीघ्र कराने का निर्देश दिया। डीएम ने सी0डी0 रेसियों बढ़ाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने केसीसी एवं फसल बीमा की प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रैमास दिसम्बर वित्तीय वर्ष 2023-24 की वार्षिक ऋण योजनान्तर्गत बैंको को आवंटित वित्तीय लक्ष्य रू0 4766.36 करोड़ के सापेक्ष रू0 278.38 करोड़ की उपलब्धि रही जो कुल आवंटित लक्ष्य का 58.33 प्रतिशत है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत त्रैमास सितम्बर 2023-24 में समूह का खाता खेालने का वार्षिक लक्ष्य 1083 के सापेक्ष पूर्ति 1088 है एवं सीसीएल लक्ष्य 3909 के सापेक्ष 3302 पत्रावलिया बैंक को प्रेषित की गयी जिसके सापेक्ष 2505 समूहो को सी.सी.एल. स्वीकृत किया गया। किसान क्रेडिट कार्ड योजना अन्तर्गत शासन से प्राप्त भौतिक लक्ष्य नवीनीकरण हेतु 106036 एवं नया 72234 कुल भौतिक लक्ष्य 178270 के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2023-24 की तृतीय त्रैमास दिसम्बर 2023 तक बैंको द्वारा कुल नवीनीकरण हेतु 99674 केसीसी एवं नया केसीसी 67178 निर्गत किये गये है। लक्ष्य के सापेक्ष कुल 166852 केसीसी निर्गत किये गये है जो कुल लक्ष्य का 93.59 प्रतिशत है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत पशुपालन एवं मत्स्य पालन तथा दुग्ध उत्पादन हेतु कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बैंको से इन योजनाओ के अन्तर्गत किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने हेतु भारतीय रिजर्व बैंक से दिशा निर्देश जारी किये गये है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत एस.एल.बी.सी. लखनऊ से प्राप्त डाटा के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 की तृतीय त्रैमास दिसम्बर 2023 तक प्राप्त कुल आवेदन 20909 के सापेक्ष रू0 227.08 करोड़ स्वीकृत/वितरित किया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत युनिवर्सल सोम्पो जनरल इश्योरेंस कम्पनी लि0 द्वारा फसल बीमा किया जा रहा है। बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा सूचित किया गया है कि रबी 2023-24 फसल हेतु कुल 29970 किसानों के बीमा हेतु रू0 2.10 करेाड़ का प्रीमियम प्राप्त किया गया है। खरीफ 2023 सीजन में बीमा की क्लेम राशि की गणना राज्य सरकार के उपज के आकड़ों के आधार पर जिन ग्राम पंचायत में क्षति बनेगी उन ग्राम के बीमित कृषकों को क्षतिपूर्ति देयता राशि दी जायेगी। वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय त्रैमास दिसम्बर 2023 तक जिले का ऋण जमा अनुपात 42.58 प्रतिशत है जो कि विगत वर्ष दिसम्बर त्रैमास 2022-23 (39.30 प्रतिशत) से 3.28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। समस्त जिला समन्वयको से अनुरोध है कि वो जनपद सिद्धार्थनगर में 60 प्रतिशत जमानुपात की प्राप्ति हेतु विशेष कार्य योजना तैयार कर कार्य करना सुनिश्चित करे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text