Home » बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुईं। संपन्न
Responsive Ad Your Ad Alt Text

बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुईं। संपन्न

दुर्गेश मूर्तिकार

सिद्धार्थनगर बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में हुईं।
बैठक की अध्यक्षता करते डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह भ्रमणशील रहकर नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि विद्यालयों में स्मार्ट क्लास व अन्य माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के अन्तगर्त मूलभूत सुविधाओं से संतृप्तकरण की स्थिति के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी द्वारा परिवार सर्वेक्षण में विकास खण्ड खेसरहा एवं नौगढ़ की प्रगति कम होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी खेसरहा एवं नौगढ़ को प्रगति ठीक करने का निर्देश दिया। जिन विद्यालयों में शौचालय नही बना है वहां पर शौचालय निर्माण समय से पूर्ण करायें। विद्यालयों में पढ़ रहे जिन छात्र/छात्राओ का आधार कार्ड नही बना है उनका बी.आर.सी. पर आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। सभी स्कूलों में बेंच, पेयजल, बाउन्ड्रीवाल आदि पूर्ण होना चाहिए। यू-डायस पोर्टल पर 100 प्रतिशत फीडिंग पूर्ण करायें। आउट आॅफ स्कूल बच्चो का चिन्हांकन कराकर स्कूल भेजने हेतु निर्देश दिया गया। नामांकन के सापेक्ष छात्र/छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया।
इस बैठक में उपरोक्त अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डा0 संजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिाकरी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text