दुर्गेश मूर्तिकार
सिद्धार्थनगर बांसी। बुधवार को हुई बरसात से बांसी माघ मेले की रौनक पूरी तरह फीकी पड़ गई है और दुकानदार तथा शो मैन बुरी तरह परेशान हैं। बासी माघ मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन 8 फरवरी को किया गया। मौनी अमावस्या के पर्व पर लगने वाले इस माघ मेंले की तैयारी अभी ठीक से पूरी भी नहीं हुई थी कि बुधवार को हुई तेज बरसात से माघ मेले में कीचड़ पानी एकत्रित हो गया और दुकानदार तथा शो मैन बुरी तरह परेशान हुए। बरसात के चलते माघ मेला पूरी तरह फीका हो गया। इतना ही नहीं बल्कि माघ मेले में कुछ जिम्मेदारों द्वारा किए जा रहे लूट खसोट को लेकर भी दुकानदारों और झूला तथा अन्य आइटम वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तमाम दुकानदारों का कहना है कि इस बारे में नगर पालिका परिषद कार्यालय पर ऐसा कोई व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है जिससे अपनी पीड़ा कह सके। यहां कोई किसी का सुनने वाला नहीं है और किसी भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।