कमीशनखोरी, दलाली और लेट लतीफी पर लगा था प्रतिबंध
सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी । तहसील क्षेत्र अंतर्गत मिठवल ब्लाक के खंड विकास अधिकारी सतीश सिंह के तबादले से ब्लाक क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों पर फर्क पड़ना अवश्यंभावी है। खुद कार्यस्थल तक पहुंच कर कार्यों को समयबद्ध और बेहतरीन करवाने के लिए जन चर्चा में आए बीडीओ सतीश सिंह के तबादले से जिले के सबसे बड़े ब्लाक के अधिकतर प्रधान दुखी हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में ब्लाक के शीर्ष नेतृत्व द्वारा ध्यान न देने से यहां पर कमीशनखोरों और दलालों का पैठ हो गया था। अपने कार्यशैली के लिए मशहूर खंड विकास अधिकारी द्वारा आते ही मातहतों के पेंच कसते हुए अवांछित तत्वों को दूर किया गया जिसका परिणाम रहा कि वर्षों से पेंडिंग पड़े कार्य को गति मिल गया। हाल में संपन्न हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा में लगभग सभी ग्राम पंचायतों में पहुंच कर योजनाओं से ग्रामीणों को जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया जिसका परिणाम रहा कि जिले में सबसे अधिक सफलता मिठवल ब्लाक के कार्यक्रमों को मिला। ब्लाक द्वारा संचालित आजीविका मिशन, सचिवालय, शौचालय सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पूरा फोकस करते हुए कार्यों को दिशा दिया गया। ब्लाक में शुद्ध पेय जल का कार्य हो या ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर गांव की समस्याओं को सुनकर निदान करना प्रमुख बिंदु रहा। इस विषय में कुछ लोगों ने कहा कि तबादला तो एक प्रक्रिया होता है परन्तु अधिकारियों को ऐसे कर्तव्य निष्ठ अधिकारी को और समय देना आवश्यक था।